प्रियजन,
आपके सहयोग एवं सहभागिता के कारण आपका यह बैंक निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंकों में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को तेज करने के कारण न केवल सभी बैंकों को प्रतिस्पर्धी वातावरण में आम जनता को अधिकाधिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की बाध्यता अपनानी पड़ रही है, अपितु अपनी कार्यक्षमता तथा वित्तीय सुदृढ़ता को बढ़ाने के लिए जूझना पड़ रहा है। रिजर्व बैंक द्वारा कठोर वित्तीय मानदण्डों के अनुपालन में बैंक न केवल अपना पूंजी आधार बढ़ा रहा है अपितु लाभार्जन क्षमता को बनाये रखने हेतु भी अधिक प्रयास कर रहा हैं। इन परिस्थितियों में आपका यह बैंक सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है जिस पर हम सबको गर्व है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित सहकारी सहभागिता योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लघु एवं सीमान्त कृषकों को कृषि कार्य के लिये अल्पकालीन फसली ऋण, मध्यकालीन कृषि ऋण एक लाख तक के ऋण एव स्वयं सहायता समूह, महिला समूहों को पांच लाख तक के ऋण दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।स्वयं सहायता समूह, महिला समूह गठित कर उन्हें आयव्द्धक क्रियाकलापों से जोड़ने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत सदस्यों को टिकाऊ उपभोक्ता ऋण, वाहन ऋण, भवन निर्माण ऋण, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, व्यवसायिक ऋण सीमा एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लिये ऋण सुविधा बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सके।
कार्यों में उत्कृष्टता एवं तकनीकी उच्चीकरण हमारा ध्येय रहा है। बैंक की समस्त शाखाओं एवं मुख्यालय को सी०बी०एस० किया जा चुका है।साथ ही हमारी सभी शाखाओं द्वारा के0सी0सी0, आर०टी०जी०एस, एन0ई0एफ0टी0, डी0बी0टी0एल0 तथा रूपे डेबिट कार्ड व एस०एम०एस० अलर्ट की सुविधा दी जा रही है बैंक की मुख्य शाखा, जोशियाड़ा, डामटा एवं ज्ञानसू शाखा में ए0टी0एम0 मशीन लग चुकी है तथा अन्य शाखाओं में ए0टी0एम0 मशीनें लगवाने की कार्यवाही चल रही है।खाताधारकों हेतु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा दी जा रही है साथ ही जनधन योजना में जीरो बैलेन्स से खाते खोले जा रहे हैं तथा निकट भविष्य में इन्टरनेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रारंभ की जानी प्रस्तावित हैं। बैंक कार्य के संचालन में ऑडिट एवं सहकारिता विभाग, राज्य सहकारी बैंक, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं भारतीय रिजर्व बैंक का हमें समय-समय पर समुचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ है, जिसके लिये बैंक प्रबन्धन उनका हार्दिक आभार प्रकट करता है। जिला प्रशासन, जिले के विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं बैंक खातेदारों का हमें निरन्तर सहयोग मिल रहा है, जिसके कारण बैंक निरन्तर प्रगति की ओर उन्मुख है।मैं इन सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए आशा करता हूं कि भविष्य में भी हमें आप सभी का सहयोग निरन्तर प्राप्त होता रहेगा। बैंक की कार्यप्रगति में बैंक के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने स्टाफ की भारी कमी के बावजूद भी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया है जिसके लिये वे बधाई एवं सराहना के पात्र हैं।
” जय सहकारिता – जय भारत – जय उत्तराखण्ड”
श्री जय किशन( आई.ए.एस)
प्रशासक/ मुख्य विकास अधिकारी